22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खड़गपुर : आज कड़ी सुरक्षा में होगा बोर्ड गठन

खड़गपुर: खड़गपुर नगरपालिका बोर्ड का गठन गुरुवार को होगा, लेकिन बोर्ड गठन का रहस्य गहराता जा रहा है. बुधवार को सीपीआइ की वार्ड नंबर नौ की पार्षद शर्मिष्ठा सिंह ने तृणमूल का दामन थाम लिया, जिससे तृणमूल के 18 पार्षद हो गये और वह बोर्ड गठन की स्थिति में है. गौरतलब है कि चुनाव में […]

खड़गपुर: खड़गपुर नगरपालिका बोर्ड का गठन गुरुवार को होगा, लेकिन बोर्ड गठन का रहस्य गहराता जा रहा है. बुधवार को सीपीआइ की वार्ड नंबर नौ की पार्षद शर्मिष्ठा सिंह ने तृणमूल का दामन थाम लिया, जिससे तृणमूल के 18 पार्षद हो गये और वह बोर्ड गठन की स्थिति में है.

गौरतलब है कि चुनाव में तृणमूल को 11 सीटों पर जीत मिली थी. उसके बाद भाजपा के चार पार्षद भाजपा छोड़ कर तृणमूल में शामिल हो गये थे, जिससे तृणमूल के पास 15 पार्षद हो गये. मंगलवार को भाजपा नेती बेला रानी अधिकारी और सीपीआइ पार्षद शेख हनीफ तृणमूल में शामिल हुए थे, जिससे पार्षदों की संख्या 17 हो गयी. बुधवार को सीपीआइ की एक और पार्षद शर्मिष्ठा सिंह के तृणमूल में शामिल होने से तृणमूल बोर्ड बनाने की स्थिति में है.

बताया जा रहा है कि 18 का आंकड़ा छू लेने के बावजूद तृणमूल खेमे में खलबली मची हुई है, जिसका मुख्य कारण हैं चेयरमैन पद के प्रत्याशी प्रदीप सरकार. प्रदीप सरकार पार्टी के लिए नया चेहरा हैं और पार्टी में उनका योगदान भी बहुत कम है. तृणमूल नेता देवाशीष चौधरी उर्फ मुनमुन और जवाहर पाल की अपनी गुटबाजी के कारण प्रदीप सरकार को चेयरमैन पद का प्रत्याशी बनाया गया है. इसके कारण तृणमूल के कुछ पार्षदों और तृणमूल में शामिल हुए पार्षदों में अंदरूनी नाराजगी है, जो गुप्त मतदान के दौरान क्रास वोटिंग कर सकते हैं.

दूसरी ओर कांग्रेस के तीन पार्षद रविशंकर पांडे, वेकेट रमता और सनातन यादव को कोलकाता हाइकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गयी है, जिससे वे वोटिंग में हिस्सा ले सकते हैं. मालूम हो कि कांग्रेस नेता रविशंकर पांडे और तृणमूल के पार्षदों में अच्छा व्यावहारिक संबंध भी हैं, जो क्रास वोटिंग का अहम कड़ी माना जा रहा है, क्योंकि प्रदीप सरकार चेयरमैन के नापसंद प्रत्याशी भीतरी तौर पर माना जा रहा है. फिलहाल कांग्रेस के 11 पार्षद हैं, माकपा के तीन पार्षद व भाजपा के दो पार्षद हैं, जो तृणमूल में शामिल नहीं हुए. तृणमूल के पास 18 का मैजिक फिगर है और स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो गयी है कि बोर्ड पर तृणमूल का कब्जा होगा, लेकिन शहर में यह हवा भी तेज है कि क्रॉस वोटिंग होगी और बोर्ड पर कांग्रेस का कब्जा होगा. क्योंकि पार्षद से लेकर नेता, सभी पुलिस और तृणमूल का आतंक ङोल रहे हैं. आगे ऐसा न हो, इसलिए क्रॉस वोटिंग कर शहर में शांति लायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें