छात्रा के पिता ने केंद्रीय विद्यालय की प्रधानाध्यापिका स्निग्धा दास, क्लास टीचर मुनमुन बनर्जी व हिंदी के शिक्षक वीके सिंह के खिलाफ विधाननगर दक्षिण थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. तीनों शिक्षकों ने हाइकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी, जिसे हाइकोर्ट ने स्वीकार लिया और उनकी गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगाने का निर्देश दिया. 20 जनवरी को कमलिका दास ने सॉल्टलेक स्थित एसबीआइ हाउसिंग से कूद कर आत्महत्या कर ली थी.
किसलय दास ने 24 मई को तीनों शिक्षकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया और कहा कि इन तीन शिक्षकों ने उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया था. हाइकोर्ट ने पुलिस द्वारा जब्त किये गये छात्रा के सभी सामान में से डायरी को पेश करने का निर्देश दिया था, जिसमें उसने छत से कूद कर ही जान देने की बात कही थी. न्यायाधीश ने कहा कि इससे पता चलता है कि वह आत्महत्या करना चाहती थी, लेकिन इस प्रकार की मानसिक चिंता का विषय है.