छिटमहल के लिए केंद्र सरकार ने दिये 3500 करोड़ रुपये

आज बांग्लादेश जायेंगी सीएमकोलकाता : बांग्लादेश के दौरे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकार की मांग को स्वीकार करते हुए छिटमहल के विकास के लिए विशेष फंड देने का एलान किया है. छिटमहल क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा 3500 करोड़ रुपये दिये जायेंगे. इस प्रकार से, राज्य सरकार की मांग को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 7:05 PM

आज बांग्लादेश जायेंगी सीएमकोलकाता : बांग्लादेश के दौरे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकार की मांग को स्वीकार करते हुए छिटमहल के विकास के लिए विशेष फंड देने का एलान किया है. छिटमहल क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा 3500 करोड़ रुपये दिये जायेंगे. इस प्रकार से, राज्य सरकार की मांग को पूरा कर, केंद्र सरकार ने राज्य से अपनी दूरियां और कम कर ली हैं. विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, इस राशि को छिटमहल क्षेत्र में रहनेवाले लोगों के पुनर्वास पर खर्च किया जायेगा. केंद्र सरकार के इस फैसले से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार भी काफी खुश है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांग्लादेश दौरे को केंद्र सरकार काफी महत्व दे रही है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दोनों ही बांग्लादेश दौरे पर जा रहे हैं. प्रधानमंत्री का यह दौरा छह जून से शुरू होगा, जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पांच जून को ही कोलकाता से ढाका चली जायेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दोनों ही चाहते थे कि छिटमहल समझौता के समय बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी वहां उपस्थित रहें, इसलिए दोनों ने मुख्यमंत्री को वहां आने का आमंत्रण भेजा था. मुख्यमंत्री इसलिए बांग्लादेश दौरे पर जा रही हैं, हालांकि प्रधानमंत्री दो दिनों तक बांग्लादेश में रहेंगे, लेकिन ममता छह जून को ही महानगर वापस लौट आयेंगी.

Next Article

Exit mobile version