पत्नी की हत्या कर पति ने थाने में किया समर्पण

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के बागदा थाना के आमडोब इलाके में पत्नी की हत्या कर एक व्यक्ति ने थाने में अत्मसमर्पण किया. पत्नी की हत्या करने के लिए पुलिस ने हत्यारे पति सतीस सबर को गिरफ्तार किया है. मृतक का नाम मिना शबर (35) बताया गया है. सत्तीश नशा करता था. पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 9:05 PM

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के बागदा थाना के आमडोब इलाके में पत्नी की हत्या कर एक व्यक्ति ने थाने में अत्मसमर्पण किया. पत्नी की हत्या करने के लिए पुलिस ने हत्यारे पति सतीस सबर को गिरफ्तार किया है. मृतक का नाम मिना शबर (35) बताया गया है. सत्तीश नशा करता था. पुलिस ने बताया कि दंपति को सरकारी अनुमोदन से कुछ रुपये मिला था. रुपये को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. घटना को लेकर पति काफी उत्तेजित हो उठा, अपने क्रोध को काबू में न कर पाने की वजह से उसने पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी. घटना को लेकर इलाके में काफी तनाव है. पुलिस इस संबंध में सत्तीश शबर से पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version