आश्रमों में रहनेवाले वृद्धों की देखभाल के लिए 50 लाख रुपये देगा निगम

कोलकाता. वृद्धाश्रमों में ऐसे काफी लोग रहते हैं, जिनके परिजन इस दुनिया में हैं, लेकिन वह कहीं और रहते हैं और उनकी देखभाल नहीं करते हैं. ऐसे कई वृद्धाश्रमों की देखभाल की जिम्मेदारी कोलकाता पुलिस के कंधों पर है. इस सिलसिले में पिछले दिनों कोलकाता पुलिस ने प्रणाम नामक एक कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 9:05 PM

कोलकाता. वृद्धाश्रमों में ऐसे काफी लोग रहते हैं, जिनके परिजन इस दुनिया में हैं, लेकिन वह कहीं और रहते हैं और उनकी देखभाल नहीं करते हैं. ऐसे कई वृद्धाश्रमों की देखभाल की जिम्मेदारी कोलकाता पुलिस के कंधों पर है. इस सिलसिले में पिछले दिनों कोलकाता पुलिस ने प्रणाम नामक एक कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसे देख कर कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने वृद्धों की देखभाल में कोलकाता नगर निगम की भागेदारी निभाने का फैसला किया है. श्री चटर्जी ने बताया कि वृद्धाश्रमों में रहने वालों की देखभाल के लिए निगम 50 लाख रुपये देगा. अगले बजट में इस फंड की व्यवस्था कर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version