राहुल गांधी के पोस्टर फाड़ने का आरोप

कोलकाता. छह जून को नेताजी इंडोर स्टेडियम में कांग्रेस की सभा है, जिसे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी संबोधित करेंगे. इस सभा को केंद्र कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. सभा के मद्देनजर नेताजी इंडोर स्टेडियम के अंदर व बाहर बड़ी संख्या में राहुल गांधी के पोस्टर, बैनर व फ्लैक्स लगाये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 9:05 PM

कोलकाता. छह जून को नेताजी इंडोर स्टेडियम में कांग्रेस की सभा है, जिसे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी संबोधित करेंगे. इस सभा को केंद्र कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. सभा के मद्देनजर नेताजी इंडोर स्टेडियम के अंदर व बाहर बड़ी संख्या में राहुल गांधी के पोस्टर, बैनर व फ्लैक्स लगाये गये हैं. कांगे्रस का आरोप है कि राज्य सरकार व कोलकाता नगर निगम के कर्मी राहुल गांधी की सभा को नाकाम करना चाहते हैं. इसके लिए राहुल गांधी के पोस्टर व बैनर फाड़े जा रहे हैं. कांग्रेस द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि निगम कर्मी राहुल गांधी के बैनर व फ्लैक्स तोड़ कर अपनी गाडि़यों में ले जा रहे हैं. कांग्रेस ने इसे नीचता बताया है. कांग्रेस का कहना है कि इस प्रकार की हरकतों से कांग्रेस समर्थकों के उत्साह को कम नहीं किया जा सकता.

Next Article

Exit mobile version