पड़ोसियों के बीच झगड़े में महिला की हत्या, छह गिरफ्तार (फो पेज 4)

हल्दिया : दो पड़ोसियों के बीच हुए मारपीट में एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. हादसे में मारी गयी महिला का नाम रेजिना बीबी (39) है. मामले में आरोपी पड़ोसी लकीबूल रहीमुद्दीन सह उसके परिवार के छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उक्त घटना महिषादल के नाठशाल-1, ग्राम पंचायत के बलरामचक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 9:05 PM

हल्दिया : दो पड़ोसियों के बीच हुए मारपीट में एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. हादसे में मारी गयी महिला का नाम रेजिना बीबी (39) है. मामले में आरोपी पड़ोसी लकीबूल रहीमुद्दीन सह उसके परिवार के छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उक्त घटना महिषादल के नाठशाल-1, ग्राम पंचायत के बलरामचक गांव में गत बुधवार को हुई है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार रेजिना बीबी के परिवार का पड़ोसी लकीबूल रहीमुद्दीन के परिवार के साथ कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. मृतका के पति दिलावर हसन के अनुसार बुधवार को उसके बेटे को पड़ोसी रहीमुद्दीन ने बंधक बना कर घर में रख लिया. बेटे से फोन करवाया कि जब तक उसके माता-पिता उसे लेने उसके घर नहीं आयेंगे, बेटे को नहीं छोड़ेंगे. पत्नी रेजिना बीबी व पति दिलावर बेटे का लाने पड़ोसी के घर जाते है. आरोप है कि इस दौरान रहीमुद्दीन के परिवार के करीब 6-7 लोग रेजिना पर डंडे व रॉड लेकर टूट पड़ते हैं. इस हमले में बुरी तरह से घायल रेजिना की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी. गुरुवार सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने रहीमुद्दीन व उसके परिवार के छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद इलाके में आतंक का माहौल है. पुलिस मामले में पड़ोसियों से घटना के बारे में पूर्ण जानकारी इकट्ठा कर रही है.

Next Article

Exit mobile version