हाइकोर्ट में लगातार छुट्टी से न्यायाधीश परेशान

कोलकाता : हाइकोर्ट में लगातार हो रही छुट्टी से न्यायाधीश भी परेशान हो गये हैं. सोमवार को गरमी की छुट्टी के बाद हाइकोर्ट खुला था और तब से रोजाना फर्स्ट हाफ के बाद हाइकोर्ट में काम बंद हो रहा है. क्योंकि रोजाना किसी ना किसी वकील की मृत्यु हो जा रही है, जिसकी वजह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2015 9:05 PM

कोलकाता : हाइकोर्ट में लगातार हो रही छुट्टी से न्यायाधीश भी परेशान हो गये हैं. सोमवार को गरमी की छुट्टी के बाद हाइकोर्ट खुला था और तब से रोजाना फर्स्ट हाफ के बाद हाइकोर्ट में काम बंद हो रहा है. क्योंकि रोजाना किसी ना किसी वकील की मृत्यु हो जा रही है, जिसकी वजह से हाइकोर्ट का काम प्रभावित हो रहा है. बार एसोसिएशन के वकील रोजाना ही फर्स्ट हाफ के बाद मामले की सुनवाई के दौरान नहीं पहुंच रहे हैं. इस संबंध में जब न्यायाधीश ने सरकारी महाधिवक्ता से पूछा तो उन्होंने कहा कि यह बार एसोसिएशन का फैसला है, इस बारे में वह कुछ नहीं कह सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version