शेख हसीना और मोदी के बीच शनिवार को ढाका में वार्ता
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा से पूर्व गुरुवार को कहा कि वह काफी ‘उत्साह ‘ के साथ इस यात्रा का इंतजार कर रहे हैं जहां दोनों पक्ष कई द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार हैं, जिनमें से एक दोनों देशों के बीच संपर्क बढ़ाने के संबंध में […]
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी दो दिवसीय बांग्लादेश यात्रा से पूर्व गुरुवार को कहा कि वह काफी ‘उत्साह ‘ के साथ इस यात्रा का इंतजार कर रहे हैं जहां दोनों पक्ष कई द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार हैं, जिनमें से एक दोनों देशों के बीच संपर्क बढ़ाने के संबंध में है. प्रधानमंत्री मोदी शनिवार की सुबह ढाका पहुंचेंगे जहां अपनी बांग्लादेश समकक्ष शेख हसीना के साथ विस्तृत वार्ता के साथ उनका काफी व्यस्त कार्यक्रम रहेगा. वह कई समारोहों में भाग लेंगे और 1971 के मुक्ति संग्राम स्मारक का भी दौरा करेंगे. मोदी ने एक बयान में कहा, ‘यह भारी उत्साह और खुशी का क्षण है कि मैं एक ऐसे देश की यात्रा पर जा रहा हूं जिसके साथ भारत के संबंध बेहद मजबूत रहे हैं.’ द्विपक्षीय संबंधों को ‘मजबूत’ बनाने के लिए प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा ‘महत्वपूर्ण भूमिका’ अदा किये जाने की सराहना करते हुए मोदी ने कहा, ‘मुझे पक्का भरोसा है कि मेरी यात्रा दोनों देशों की जनता और व्यापक अर्थों में दक्षिण एशियाई पड़ोस के लिए लाभदायक रहेगी.’ दोनों देशों के बीच 1974 के भू सीमा समझौते के क्रियान्वयन की व्यवस्था करने वाले संविधान संशोधन विधेयक को संसद द्वारा मंजूरी दिये जाने का जिक्र करते हुए मोदी ने इसे बांग्लादेश के साथ भारत के संबंधों में ‘ऐतिहासिक घटना’ बताया.उन्होंने कहा, ‘मुझे इस संशोधन विधेयक के सुचारु तरीके से पारित होने के लिए राजनीतिक दलों और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के सहयोग को भी रेखांकित करना चाहिए. समझौते की यह पुष्टि बांग्लादेश के साथ हमारे संबंधों में एक ऐतिहासिक क्षण है.’