9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल छात्र नेता ने शिक्षिकाओं को दी रेप की धमकी

मालदा. तृणमूल के एक छात्र नेता ने कॉलेज की दो शिक्षिकाओं को रेप कर उन्हें छत से फेंक देने की धमकी दी. इस घटना के बाद सामसी कॉलेज के प्राचार्य मनोज भोज ने तृणमूल छात्र नेता ताजामुल हक के खिलाफ चांचल थाने में मामला दर्ज कराया है. साथ ही पूरे मामले की जानकारी लिखित रूप […]

मालदा. तृणमूल के एक छात्र नेता ने कॉलेज की दो शिक्षिकाओं को रेप कर उन्हें छत से फेंक देने की धमकी दी. इस घटना के बाद सामसी कॉलेज के प्राचार्य मनोज भोज ने तृणमूल छात्र नेता ताजामुल हक के खिलाफ चांचल थाने में मामला दर्ज कराया है. साथ ही पूरे मामले की जानकारी लिखित रूप से गौड़बंग विश्वविद्यालय को दी गयी है.

घटना गुरुवार दोपहर चांचल महकमा के सामसी कॉलेज में घटी. इस घटना के बाद कॉलेज के बाकी शिक्षक -शिक्षिकाओं ने छात्र नेता को कॉलेज से बाहर करने की मांग की है. कॉलेज सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी छात्र नेता ताजामुल हक सामसी कॉलेज के कला विभाग के दूसरे वर्ष का छात्र है. वह छात्र संसद का कल्चरल सचिव भी है. सामसी कॉलेज का छात्र संसद तृणमूल कांग्रेस के कब्जे में है.

इस मामले में छात्र नेता का दावा है कि उसे साजिश कर फंसाया जा रहा है. उसने किसी शिक्षिका को रेप करने व जान से मारने की धमकी नहीं दी है. उसने उलटा कहा कि उन दोनों शिक्षिकाओं ने उसे खराब भाषा में गाली-गलौज कर कक्षा से बाहर निकाल दिया था.

क्या है घटना

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को सामसी कॉलेज में बीए की प्रथम व द्वितीय वर्ष का फाइनल परीक्षा चल रही थी. सभी परीक्षार्थी हरिशचंद्रपुर कॉलेज के थे. आज संस्कृत व अरबी भाषा की परीक्षा थी. दोपहर पौने दो बजे के आसपास कॉलेज की दो शिक्षिकाओं ने एक क्लास रूम में घुस कर देखा कि तृणमूल छात्र नेता बारमुंडा पैंट पहन कर कुछ साथियों के साथ अड्डा मार रहा है. उनलोगों को बाहर निकलने के लिए कहने पर छात्र नेता ने बताया कि हम नहीं निकलेंगे. जो करना है कर लीजिए. हम आपके साथ बहुत कुछ कर सकते हैं. चाहे तो रेप कर छत से धक्का मार कर फेंक सकते हैं. छात्र नेता के मुंह से ये सब सुनने के बाद दोनों शिक्षिकाओं ने आवाज देकर कॉलेज के दूसरे शिक्षक-शिक्षिकाओं को वहां बुला लिया. तुरंत छात्र नेता व उसके साथियों को कॉलेज से बाहर कर दिया गया.

उपकुलपति ने निंदनीय घटना बताया

गौड़बंग विश्वविद्यालय प्रबंधन को भी इस बारे में अवगत कराया गया है. गौड़बंग विश्वविद्यालय के उपकुलपति गोपाल चंद्र मिश्र ने बताया कि घटना काफी निंदनीय है. जिला प्रशासन को जांच करने का निर्देश दिया गया है.

छात्र के खिलाफ कड़ा कदम उठाने की मांग

समय पर ही परीक्षा शुरू की गयी थी. परीक्षा खत्म होते ही शाम पांच बजे के आसपास तृणमूल छात्र नेता फिर अपने साथियों को लेकर कॉलेज में पहुंच गया. जिसके बाद कॉलेज के शिक्षक -शिक्षिकाओं ने छात्र नेता को कॉलेज से हमेशा के लिए निकाल देने की मांग प्राचार्य से की. शिक्षकों ने बताया कि अगर तृणमूल छात्र नेता के खिलाफ कदम नहीं उठाया गया तो कल (शुक्रवार) से परीक्षा बंद रहेगी. इस घटना के बाद प्राचार्य व कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिका कॉलेज संचालन कमेटी के अध्यक्ष तथा जिला युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अम्लान भादुड़ी के पास गये. मालदा शहर के 13 नंबर वार्ड के सदरघाट इलाके में अम्लान भादुड़ी के घर में देर रात तक सामसी कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बैठक की. बैठक में छात्र नेता के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने का फैसला लिया गया. सामसी कॉलेज के प्राचार्य मनोज भोज ने बताया कि कॉलेज संचालन कमेटी के अध्यक्ष अम्लान भादुड़ी के निर्देश पर चांचल थाना में छात्र नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें