नोटों की गड्डियां दिखा फिर लूटा
कोलकाता: नोटों की गड्डियां फेंकने के बाद लोगों का ध्यान भटका कर उनके सामान लेकर भागने वाले दक्षिण भारतीय गिरोह के पांच अन्य सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम वेंकटेश (42), संधिल कुमार (32), लक्ष्मण (37) एम. ग्नानवेल (37) और सुरेश कुमार (32) बताये गये हैं. सभी दक्षिण भारत के त्रिचि […]
कोलकाता: नोटों की गड्डियां फेंकने के बाद लोगों का ध्यान भटका कर उनके सामान लेकर भागने वाले दक्षिण भारतीय गिरोह के पांच अन्य सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम वेंकटेश (42), संधिल कुमार (32), लक्ष्मण (37) एम. ग्नानवेल (37) और सुरेश कुमार (32) बताये गये हैं. सभी दक्षिण भारत के त्रिचि के रहनेवाले हैं, और वहां से त्योहारों के समय महानगर आकर इस तरह से नोटों का बंडल फेंक कर व्यापारियों को लूट कर भाग जाते थे. तीनों को पार्क स्ट्रीट क्रासिंग से गिरफ्तार किया गया है.
उनके पास से पुलिस को दस रुपये के नोट के दो बंडल मिले हैं. न्यू मार्केट के न्यू अंपायर सिनेमा के पास सात सदस्यों के इस गिरोह ने इसी तरह एक व्यक्ति के पास 10 रुपये का बंडल फेंक कर 80 हजार रुपये और एक मोबाइल फोन लेकर भाग निकले थे. वहां से यह गिरोह पार्क स्ट्रीट क्रासिंग में दूसरी वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचा था. इसी बीच कोलकाता पुलिस के वाच सेक्शन की टीम ने तत्परता दिखाते हुए उनके पांच सदस्यों को धर दबोचा. पहले वारदात में लूटे गये 80 हजार रुपये और मोबाइल जिनके पास थे वे दोनों सदस्य भाग निकले. उनसे पूछताछ कर दोनों सदस्यों की तलाश जारी है.
चार दिन पहले ही वाच सेक्शन के अधिकारियों ने लोगानाथन (39), विनोद कुमार (30) और किशोर कुमार (30) नामक तीन दक्षिण भारतीय लूटेरों को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ जारी है.