7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1079 बूथों पर पड़ेंगे वोट

कोलकाता: राज्य के 12 नगरपालिकाओं के लिए मतदान शनिवार को होंगे. चुनाव आयोग के अधिकारियों का कहना है कि मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. 12 नगरपालिका के अंतर्गत आनेवाले करीब 244 वार्डो में मतदान होंगे. बूथों की संख्या करीब 1,079 है जबकि कुल मतदाताओं की संख्या 8,46,575 है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार […]

कोलकाता: राज्य के 12 नगरपालिकाओं के लिए मतदान शनिवार को होंगे. चुनाव आयोग के अधिकारियों का कहना है कि मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. 12 नगरपालिका के अंतर्गत आनेवाले करीब 244 वार्डो में मतदान होंगे. बूथों की संख्या करीब 1,079 है जबकि कुल मतदाताओं की संख्या 8,46,575 है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह से ही बूथों का निरीक्षण कर लिया गया जबकि वहां मतदान की सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गयीं.

बूथों में मतदान अधिकारी भी पहुंच गये हैं. विगत गुरुवार को प्रचार अभियान के समाप्त होने के बाद ही पुलिस की ओर से इलाके में गश्त बढ़ा दी गयी थी. मतदान के पहले ही कई इलाकों में छिटपुट हिंसक घटनाओं की सूचना मिली है. सूत्रों के अनुसार वीरभूम जिला के दुबराजपुर इलाके में राजनीतिक संघर्ष का मामला हुआ जबकि तृणमूल कार्यकर्ताओं पर स्थानीय लोगों को धमकाने का आरोप भी लगाया गया है.

इधर स्थानीय तृणमूल नेताओं ने सारे आरोपों को खारिज करते हुए आरोप लगाया कि इलाके में माकपा कार्यकर्तागण गड़बड़ी करने की कोशिश में लगे हुए हैं. भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाका होने की वजह से बालुरघाट में सुरक्षा व्यवस्था अन्य इलाकों की तुलना में ज्यादा है. हालांकि चुनाव आयोग के सचिव तापस राय ने आरोप लगाया गया है कि राज्य सरकार पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों की उपलब्धता करा पाने में नाकाम रही है. कई बूथों के लिए आयोग ने केंद्रीय सुरक्षा बल मांगे थे, पर तृणमूल सरकार ने करीब पांच हजार राज्य सशस्त्र बल ही उपलब्ध कराये.

ध्यान रहे कि कूचबिहार जिले की मेखलीगंज नगरपालिका के नौ वार्डो व हल्दीबाड़ी नगरपालिका के 11 वार्डो में चुनाव होंगे. जलपाईगुड़ी जिले की अलीपुरद्वार नगरपालिका के 20 वार्डो, उत्तर दिनाजपुर की ढालखोला नगरपालिका के 16 वार्डो, दक्षिण दिनाजपुर की बालुरघाट नगरपालिका के 25 वार्डो, नदिया जिले की चाकदा नगरपालिका के 21 वार्डो, उत्तर 24 परगना जिले की पानीहाटी नगरपालिका के 35 वार्डो तथा हावड़ा नगरपालिका के 24 वार्डो, दक्षिण 24 परगना जिले की डायमंड हार्बर नगरपालिका के 16 वार्डो, बर्दवान जिले की बर्दवान नगरपालिका के अंतर्गत 35 व गुसकरा के 16 वार्डे, वीरभूम जिले की दुबराजपुर नगरपालिका के 16 वार्डो में चुनाव होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें