विधानसभा में प्लेटेनियम जुबली पर पुस्तक जारी
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा की प्लेटेनियम जुबली के अवसर पर प्लेटेनियम जुबली मेमोरीज नाम से पुस्तक का लोकार्पण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विधानसभा का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है. यह पुस्तक उस इतिहास की साक्षी है. उन्होंने कहा कि विधानसभा के प्लेटेनियम जुबली के अवसर पर विगत में कई कार्यक्रम आयोजित […]
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा की प्लेटेनियम जुबली के अवसर पर प्लेटेनियम जुबली मेमोरीज नाम से पुस्तक का लोकार्पण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विधानसभा का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है. यह पुस्तक उस इतिहास की साक्षी है. उन्होंने कहा कि विधानसभा के प्लेटेनियम जुबली के अवसर पर विगत में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये थे. वह अध्यक्ष से अपील करती हैं कि राज्य के सभी विधायकों व सांसदों व पूर्व विधायकों व अन्य गणमान्य लोगों को लेकर एक गेट टू गेदर आयोजित किया जाये. इस अवसर पर विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने कहा कि इस पुस्तक में विधानसभा के 75 वर्षों का इतिहास समाहित है. इस अवसर पर संसदीय मंत्री पार्थ चटर्जी, विपक्ष के नेता डॉ. सूर्यकांत मिश्रा, कांग्रेस विधायक दल नेता मोहम्मद सोहराब व मुख्य सचेतक शोभनदेव चट्टोपाध्याय उपस्थित थे.