न्यूज इन नंबर – श्रीकांत शर्मो
कोलकाता. 22 मई को प्रकाशित माध्यमिक परीक्षा में छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया. यदि छात्राओं की बात करें तो कोलकाता के मुकाबले जिले की लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. सबसे ज्यादा 30324 छात्राओं ने माध्यमिक परीक्षा पास की जिसका प्रतिशत 93.29 प्रतिशत रहा. दूसरे नंबर पर कोलकाता रहा जहां 14356 छात्राएं पास […]
कोलकाता. 22 मई को प्रकाशित माध्यमिक परीक्षा में छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया. यदि छात्राओं की बात करें तो कोलकाता के मुकाबले जिले की लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. सबसे ज्यादा 30324 छात्राओं ने माध्यमिक परीक्षा पास की जिसका प्रतिशत 93.29 प्रतिशत रहा. दूसरे नंबर पर कोलकाता रहा जहां 14356 छात्राएं पास हुई जो 93.18 प्रतिशत है. तीसरे नंबर पर दक्षिण 24 परगना रहा जहां कुल 42642 छात्राएं पास रहीं. जिनका पास प्रतिशत 88.65 रहा. जिलामहिला परीक्षार्थीपास प्रतिशत पूर्व मेदिनीपुर3032493.29कोलकाता1435693.18दक्षिण 24 परगना4264288.65हावड़ा2409387.21हुगली2873886.46