अस्पताल में घंटों बिजली गुल

(फोटो पेज चार पर हल्दिया हॉस्पिटल के नाम से)हल्दिया. कई घंटों तक हल्दिया महकमा अस्पताल में बिजली गुल रहने से इलाजरत मरीजों की दशा बिगड़ गयी. मरीजों के साथ उनके परिजनों और अस्पताल कर्मियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह करीब 10.30 बजे अचानक अस्पताल में विद्युत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2015 9:05 PM

(फोटो पेज चार पर हल्दिया हॉस्पिटल के नाम से)हल्दिया. कई घंटों तक हल्दिया महकमा अस्पताल में बिजली गुल रहने से इलाजरत मरीजों की दशा बिगड़ गयी. मरीजों के साथ उनके परिजनों और अस्पताल कर्मियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह करीब 10.30 बजे अचानक अस्पताल में विद्युत सेवा बंद हो गयी. आसपास के इलाकों में बिजली व्यवस्था बहाल होने के बावजूद अस्पताल में अचानक बिजली सेवा ठप हो जाना अस्पताल अधिकारियों के लिए परेशानी का सबब बन गया. बिजली विभाग को सूचित किया गया. काफी मशक्कत के बाद पता चला कि जमीन के अंदर से गुजरने वाले अस्पताल के केबल कनेक्शन में गड़बड़ी है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार करीब पांच घंटे के बाद अस्पताल में बिजली व्यवस्था बहाल हो पायी.

Next Article

Exit mobile version