66 वर्ष पुरानी समस्या का होगा समाधान : सीएम
बांग्लादेश दौरे पर पहुंची मुख्यमंत्रीकोलकाता/ ढाका. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने बांग्लादेश दौरे को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि भारत – बांग्लादेश के बीच 66 वर्षों से चल रहे विवाद का समाधान होगा. दोनों देशों के बीच स्थल सीमांत को लेकर समझौता होगा और वर्षों से चल रही छिंटमहल की समस्या […]
बांग्लादेश दौरे पर पहुंची मुख्यमंत्रीकोलकाता/ ढाका. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने बांग्लादेश दौरे को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि भारत – बांग्लादेश के बीच 66 वर्षों से चल रहे विवाद का समाधान होगा. दोनों देशों के बीच स्थल सीमांत को लेकर समझौता होगा और वर्षों से चल रही छिंटमहल की समस्या अब खत्म हो जायेगी. उन्होंने कहा कि इस समझौते के बाद छिंटमहल क्षेत्र में रहनेवाले लोगों की सूची बनायी जायेगी और फिर यहां रहनेवाले लोगों से ही पूछा जायेगा कि वह किस देश में रहना चाहते हैं. उनकी इच्छा के अनुसार, उनको उस देश की नागरिकता प्रदान की जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समझौते से यहां के करीब 60-70 हजार लोग लाभान्वित होंगे. इन लोगों के पुनर्वास के लिए केंद्र सरकार ने 3500 करोड़ रुपये देने का फैसला किया है. केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न चरणों में यह राशि प्रदान की जायेगी. उन्होंने कहा कि उनका यह दौरा भले ही कम समय का है, लेकिन इसका महत्व काफी बड़ा है. क्योंकि दोनों देशों के बीच संबंध और भी बेहतर होंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आसनसोल में बंग बंधु म्यूजियम बनाने का फैसला किया है, इसके साथ ही कलकत्ता यूनिवर्सिटी में बंग बंधु के लिए एक सीट आरक्षित की गयी है. इसके अलावा राज्य सरकार ने राजरहाट-न्यू टाउन में बने वैक्स म्यूजियम में कवि नजरूल की मोम की प्रतिमा रखी जायेगी.गौरतलब है कि शुक्रवार की शाम को 7.20 बजे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दमदम एयरपोर्ट से रवाना हुई और रात 8.40 बजे बांग्लादेश पहुंची. बांग्लादेश पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री सीधे एयरपोर्ट के पास स्थित रेडिसन होटल पहुंची.