पोस्ता में डकैती मामले में दो और गिरफ्तार

कोलकाता : बड़ाबाजार के पोस्ता इलाके में एक ज्वेलरी की दुकान में डकैती की घटना में लालबाजार के एंटी रॉबरी ब्रांच की टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के नाम प्रसेनजीत पाल उर्फ पापाई (25) और उदय भट्टाचार्य (21) बताये गये हैं. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को केष्टोपुर से शुक्रवार सुबह 11.30 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 6:47 AM
कोलकाता : बड़ाबाजार के पोस्ता इलाके में एक ज्वेलरी की दुकान में डकैती की घटना में लालबाजार के एंटी रॉबरी ब्रांच की टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के नाम प्रसेनजीत पाल उर्फ पापाई (25) और उदय भट्टाचार्य (21) बताये गये हैं.
गिरफ्तार दोनों आरोपियों को केष्टोपुर से शुक्रवार सुबह 11.30 बजे के करीब दबोचा गया. घटना के दिन कुल पांच बदमाश वहां मौजूद थे, जिसमें उज्ज्वल घोष (22) को रंगेहाथों दबोच लिया गया था. इसके बाद उससे पूछताछ के बाद अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में दो और आरोपी फरार हैं, जल्द उनको भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बड़ाबाजार इलाके के बड़तल्ला स्ट्रीट में पांच बदमाशों ने हनुमान बुच्छा नामक एक ज्वेलरी व्यापारी के दफ्तर में घुस कर रिवॉल्वर दिखा कर वहां से लाखों के जेवरात और 30 हजार रुपये नगदी लेकर भाग निकले थे.
इस मामले में स्थानीय लोगों की मदद से पोस्ता थाने की पुलिस ने उज्ज्वल घोष को दबोच लिया था. बाद में मामला लालबाजार के एंटी रॉबरी ब्रांच की टीम के पास पहुंचा, जिसके बाद दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

Next Article

Exit mobile version