12 से 26 जून तक जिलेभर में पखवाड़ा मनायेंगे वामपंथी
कोलकाता : 12 से 26 जून तक वामपंथी राज्य भर में पखवाड़ा मनायेंगे. इसके तहत जिलों में शिविर व संगोष्ठी आयोजित किये जायेंगे. साथ ही लोगों के हित संबंधी कई मांगों को लेकर प्रदर्शन व पथावरोध भी किये जायेंगे. राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने कहा कि राज्यवासियों की विभिन्न समस्याओं और तृणमूल […]
कोलकाता : 12 से 26 जून तक वामपंथी राज्य भर में पखवाड़ा मनायेंगे. इसके तहत जिलों में शिविर व संगोष्ठी आयोजित किये जायेंगे. साथ ही लोगों के हित संबंधी कई मांगों को लेकर प्रदर्शन व पथावरोध भी किये जायेंगे.
राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने कहा कि राज्यवासियों की विभिन्न समस्याओं और तृणमूल सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ शुरू किये जाने वाले हस्ताक्षर अभियान में करीब 1,05,548 लाख हस्ताक्षर संग्रह कर लिये गये हैं. हस्ताक्षरों को जल्द राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी को सौंपे जाने के साथ समस्याओं के समाधान के लिए हस्तक्षेप की मांग की जायेगी.