13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा स्टेशन पर आज से वाईफाई

रेल मंत्री करेंगे उदघाटन कोलकाता : हावड़ा रेलवे स्टेशन पर शनिवार से यात्रियों को नि:शुल्क वाईफाई की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. बहुप्रतिक्षित इस सुविधा का उदघाटन रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु करेंगे. रेल मंत्री कुल पांच परियोजनाओं का उदधाटन सियालदह रेलवे स्टेशन के डॉ बीसी राय ऑडिटोरियम से रिमोट द्वारा करेंगे. रेल यात्री उपभोक्ता पखवाड़ा […]

रेल मंत्री करेंगे उदघाटन
कोलकाता : हावड़ा रेलवे स्टेशन पर शनिवार से यात्रियों को नि:शुल्क वाईफाई की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. बहुप्रतिक्षित इस सुविधा का उदघाटन रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु करेंगे. रेल मंत्री कुल पांच परियोजनाओं का उदधाटन सियालदह रेलवे स्टेशन के डॉ बीसी राय ऑडिटोरियम से रिमोट द्वारा करेंगे.
रेल यात्री उपभोक्ता पखवाड़ा के मद्देनजर शनिवार को रेल मंत्री कोलकाता आ रहे हैं. वह 13 रेल लाइन दोहरीकरण परियोजनाओं का लोकार्पण के साथ-साथ कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. रेल मंत्री इस दौरान चार इएमयू लोकल ट्रेनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे.
उदघाटन
हावड़ा मंडल के प्रिटिंग प्रेस में पीआरएस एवं यूटीएस प्री-प्रिंटेड टिकट प्रिटिंग मशीन, कांचरापाड़ा में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सियालदह मेन स्टेशन में यात्रााी सूचना प्रणाली के लिए टू कलर डिस्पले बोर्ड प्रावधान, हावड़ा स्टेशन पर वाईफाई सुविधा, हिजली स्टेशन भवन.
लोकार्पण
दक्षिण बारासात-मथुरापुर (सियालदह मंडल), दाइहाटा-पूर्वस्थली (हावड़ा मंडल), धात्रीग्राम-अंबिका कालना (हावड़ा मंडल), नलहाटी-मोरग्राम (हावड़ा मंडल), फूलिया-कालीनारायण (सियालदह मंडल), भगवानगोला-जियागंज (सियालदह मंडल), कृष्णनगर-पलासी (सियालदह मंडल), पोड़ाडांगा-मणिग्राम (मालदह मंडल), तीन पहाड़-महाराजपुर (मालदा मंडल), साहिबगंज-पीरपैंती (मालदह मंडल) के बीच कुल 219.43 किलोमीटर डबल लाइन और श्यामचक-खड़गपुर तृतीय लाइन, तमलुक-बासुलिया सुताहाटा के बीच कुल 33.9 किलोमीटर लाइन का दोहरीकरण.
शिलान्यास
खड़गपुर-नारायणगढ़ तृतीय लाइन, आंदुल-बालटिकुरी लाइन का दोहरीकरण कार्य.
इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखायेंगे
सियालदह मंडल में सोनारपुर-मथुरापुर रोड, मथुरापुर रोड-बारूइपुर, बारुइपुर-डायमंड हार्बर, डायमंड हार्बर-सोनारपुर इएमयू लोकल ट्रेन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें