बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग पर उग्र हुए लोग
-स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने चलायी रबड़ की गोलीहल्दिया. पूर्व मेदिनीपुर के पांसकुड़ा थाना अंतर्गत हरशंकर ग्राम इलाके में उत्पात मचाने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग पर प्रदर्शन व पथावरोध करने वाले स्थानीय लोग अचानक उग्र हो गये. स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा. सूत्रों के […]
-स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने चलायी रबड़ की गोलीहल्दिया. पूर्व मेदिनीपुर के पांसकुड़ा थाना अंतर्गत हरशंकर ग्राम इलाके में उत्पात मचाने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग पर प्रदर्शन व पथावरोध करने वाले स्थानीय लोग अचानक उग्र हो गये. स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा. सूत्रों के अनुसार इस दौरान पुलिस की ओर से कई राउंड रबड़ की गोली चलायी गयी. साथ ही रैफ को उतारना पड़ा. स्थानीय सूत्रों के अनुसार शनिवार की शाम को हरशंकर गांव स्थित मिठाई की एक दुकान में तीन बदमाशों घुस आये. वहां मिठाई खाने के बाद रुपये देने से इनकार कर दिया. व्यवसायी ने जब रुपये मांगा तो उसकी जमकर पिटाई कर दी. इधर व्यवसायी की पत्नी और कर्मचारी जब अपने पति को बचाने के लिए आयी तो उन्हें भी पीटा गया. तीनों को गंभीर अवस्था में तमलुक जिला अस्पताल में भरती कराया गया. इस घटना के विरोध में और बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग पर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन व पथावरोध शुरू कर दिया. पथावरोध हटाने के लिए जब पुलिस वहां पहुंची तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गयी. मामला तब बिगड़ गया जब लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. बाद में स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. इलाके में पुलिस की तैनाती है.