सेफ्टी टैंक में गिरकर तीन की मौत, एक घायल
हल्दिया. सेफ्टी टैंक में गिरकर तीन लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया. घटना रविवार को पूर्व मेदिनीपुर के सूताहाटा थाने के गेरानखाली गांव की है. गांव के तपन दास के घर के सेफ्टी टैंक की सफाई का काम कुछ श्रमिक कर रहे थे. इनमें से एक टैंक में गिर गया. […]
हल्दिया. सेफ्टी टैंक में गिरकर तीन लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया. घटना रविवार को पूर्व मेदिनीपुर के सूताहाटा थाने के गेरानखाली गांव की है. गांव के तपन दास के घर के सेफ्टी टैंक की सफाई का काम कुछ श्रमिक कर रहे थे. इनमें से एक टैंक में गिर गया. उसे निकालने के लिए तीन लोग उतरे. वे तीनों भी उसमें गिर गये. इन सभी को निकाल कर पहले हल्दिया महकमा अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, एक अन्य की हालत गंभीर होने पर उसे तमलुक जिला अस्पताल रेफर किया गया है. मृतकों में एकादशी दास (32), सुदर्शन दास (45) और नयन कर (36) हैं. घायल के नाम का पता नहीं चल का है.