समय आ गया है कि सभी गेंदबाज प्रदर्शन करें:इशांत

कोलकाता. भारत के सबसे सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा युवा आक्रमण की अगुआई के बारे में सोचकर अपने ऊपर अधिक दबाव नहीं डालना चाहते हैं, लेकिन साथ ही उनका यह भी कहना है कि प्रत्येक गेंदबाज को अपनी जिम्मेदारी संभालने का समय आ गया है. गेंदबाजी समूह में भूमिका के बारे में पूछने पर इशांत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 10:05 PM

कोलकाता. भारत के सबसे सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा युवा आक्रमण की अगुआई के बारे में सोचकर अपने ऊपर अधिक दबाव नहीं डालना चाहते हैं, लेकिन साथ ही उनका यह भी कहना है कि प्रत्येक गेंदबाज को अपनी जिम्मेदारी संभालने का समय आ गया है. गेंदबाजी समूह में भूमिका के बारे में पूछने पर इशांत ने कहा कि शायद अब समय आ गया है कि मैं उन्हें उनकी भूमिका के बारे में बताऊं . इसकी जगह सभी आगे बढं़े और अपने आप से कहें कि मुझे देश के लिए जिम्मेदारी मिली है. इशांत ने कहा: मैं उनसे गेंदबाजी के बारे में बात करता हूं. मैंने उनसे अधिक मैच खेले हैं लेकिन सभी एक ही आयु वर्ग के हैं. यह उनके लिए अच्छा है. इशांत का करियर चोटों से प्रभावित रहा है जिसके कारण वह आइसीसी क्रिकेट विश्व कप में भी हिस्सा नहीं ले पाये थे लेकिन वह इससे आगे बढ़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि चोट मेरे लिए निराशाजनक थी और अब मुझे जीवन में आगे बढ़ने की जरूरत है. इशांत ने टीम निदेशक रवि शास्त्री का भी समर्थन किया जिनके बारे में उनका मानना है कि उन्होंने टीम के साथ शानदार काम किया है.

Next Article

Exit mobile version