……इतिहास बन जायेगी 132 साल पुरानी बाली पालिका

11 जून को होगी बाली नगरपालिका की आखिरी बोर्ड मीटिंग हावड़ा : बाली नगरपालिका का हावड़ा नगर निगम में विलय को लेकर प्रशासनिक सक्रियता लगभग अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. आगामी 11 जून को बाली पालिका की बोर्ड की आखिरी बैठक होगी. जिसमें चेयरमैन अरुणाभ लाहिड़ी, विपक्ष के नेता रियाज अहमद व सीआइसी सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2015 10:05 PM

11 जून को होगी बाली नगरपालिका की आखिरी बोर्ड मीटिंग हावड़ा : बाली नगरपालिका का हावड़ा नगर निगम में विलय को लेकर प्रशासनिक सक्रियता लगभग अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. आगामी 11 जून को बाली पालिका की बोर्ड की आखिरी बैठक होगी. जिसमें चेयरमैन अरुणाभ लाहिड़ी, विपक्ष के नेता रियाज अहमद व सीआइसी सहित बाली के सभी पार्षद हिस्सा लेंगे. इसके बाद इसकी प्रशासनिक संचालन प्रदेश नगरपालिका विभाग के पास चला जायेगा. जानकारी के अनुसार 13 जून को राज्य का नगरपालिका विभाग,बालि पालिका का प्रशासनिक संचालन पूर्ण रूप से अपने कब्जे में ले लेगा. इसी के साथ 132 साल पुराना बालि नगरपालिका इतिहास के पन्नों में सिमट जायेगा. पालिका सूत्रों के अनुसार प्रदेश नगरपालिका प्रशासनिक विभाग के अधीन होने के बाद पालिका के सभी 35 वार्डों का परिसीमन किया जायेगा. माना जा रहा है कि परिसीमन के बाद बाली के कुल वार्डों की संख्या घटकर करीब 14-15 रह जायेगी. इस साल के सितंबर माह तक चुनाव करवाने की संभावना जतायी जा रही है. इसके बाद आधिकारिक तौर पर बाली के वार्डों का प्रशासनिक संचालन पूर्ण रूप से हावड़ा नगर निगम के अंतर्गत हो जायेगा. उल्लेखनीय है कि देश में अग्रेजों की हुकूमत के दौरान वर्ष 1883 में बाली पालिका अस्तित्व में आया था. इस बाबत पालिका में विपक्ष के नेता रियाज अहमद ने कहा कि 11 तारीख को होने वाली बोर्ड की आखिरी बैठक बाली के सभी पार्षदों व वर्षों से इससे जुड़े लोगों के लिए एक भवोत्तेजक से भरा दिन होगा.

Next Article

Exit mobile version