20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारधा मामला : सीबीआइ ने कोलकाता नगर निगम को भेजी नोटिस

-कोलकाता नगर निगम के लाइसेंस विभाग को भेजा गया नोटिस -सारधा के नाम पर जारी ट्रेड लाइसेंसों व इसके लिए ली गयी राशि की मांगी जानकारी-15 जून के अंदर जवाब देने का नोटिस में उल्लेखकोलकाता. सारधा मामले की जांच में केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआइ) की तरफ से कोलकाता नगर निगम के ट्रेड लाइसेंस विभाग को […]

-कोलकाता नगर निगम के लाइसेंस विभाग को भेजा गया नोटिस -सारधा के नाम पर जारी ट्रेड लाइसेंसों व इसके लिए ली गयी राशि की मांगी जानकारी-15 जून के अंदर जवाब देने का नोटिस में उल्लेखकोलकाता. सारधा मामले की जांच में केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआइ) की तरफ से कोलकाता नगर निगम के ट्रेड लाइसेंस विभाग को एक नोटिस भेज कर कुछ सवालों के जवाब मांगे गये हैं. सभी सवालों के जवाब 15 जून के पहले देने को निगम से कहा गया है. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक, नोटिस में जिन सवालों के जवाब मांगे गये है, वे इस प्रकार है.1. सारधा के अंतर्गत कुल कितने कंपनियों के नाम पर कितने ट्रेड लाइसेंस कोलकाता नगर निगम ने जारी किये. 2. जो भी ट्रेड लाइसेंस जारी किये गये, वे किन लोगों नाम पर थे. 3. नोटिस जारी करने के लिए निगम के लाइसेंस विभाग ने सारधा कंपनी से कुल कितने रुपये लिये थे.4. सारधा के जिन मालिक के नाम पर लाइसेंस जारी किये गये, वे लोग और किन कंपनी के मालिक थे.बताया जा रहा है कि निगम के लाइसेंस विभाग की ओर से नोटिस का जवाब देने की तैयारी शुरू हो गयी है. जल्द ही सीबीआइ को इसका जवाब भेजा जायेगा. फिलहाल सीबीआइ के इस कदम से निगम के अधिकारी काफी दवाब में हैं. वहीं सीबीआइ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, निगम से रिपोर्ट मिलने के बाद वे आगे की कार्रवाई करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें