मैदान में भिड़े मंत्री व कमिश्नर
कोलकाता: राज्य के खेल मंत्री मदन मित्र एवं कोलकाता पुलिस कमिश्नर सुरजीत कर पुरकायस्थ एक-दूसरे को पछाड़ने में असफल रहे. मुकाबला कोई राजनीतिक गलियारा नहीं, बल्कि खेल का मैदान था. कोलकाता पुलिस फ्रैंडशिप कप 2013 के फाइनल मुकाबले के अवसर पर स्पोर्ट्स मिनिस्टर इलेवन एवं कमिश्नर इलेवन की टीमों के बीच एक दोस्ताना नुमाइशी मैच […]
कोलकाता: राज्य के खेल मंत्री मदन मित्र एवं कोलकाता पुलिस कमिश्नर सुरजीत कर पुरकायस्थ एक-दूसरे को पछाड़ने में असफल रहे. मुकाबला कोई राजनीतिक गलियारा नहीं, बल्कि खेल का मैदान था. कोलकाता पुलिस फ्रैंडशिप कप 2013 के फाइनल मुकाबले के अवसर पर स्पोर्ट्स मिनिस्टर इलेवन एवं कमिश्नर इलेवन की टीमों के बीच एक दोस्ताना नुमाइशी मैच का आयोजन किया गया था.
इस्ट बंगाल ग्राउंड में हुए इस मुकाबले में मंत्री एवं कमिश्नर भी थोड़ी देर के लिए मैदान पर उतरे, लेकिन कोई भी टीम एक-दूसरे को हराने में सफल नहीं हो पायी और यह मैच बराबरी पर खत्म हो गया.
इससे पहले कोलकाता पुलिस फ्रैंडशिप कप 2013 का फाइनल बांसद्रोणी नवरण क्लब व बेलियाघाटा के एक स्थानीय क्लब की टीम के बीच खेल गया. बांसद्रोणी नवरण क्लब ने टाइ ब्रेकर में यह मुकाबला जीत लिया. फ्रैंडशिप कप का आयोजन गरीब परिवार के बच्चों को समाज की मुख्य धारा में शामिल कर उन्हें अपराध की दुनिया से दूर रखने के प्रयास के लिए किया जाता है. इसकी शुरुआत 2006 में हुई थी.