अब कोलकाता से कोलंबो तक सीधी उड़ान
कोलकाता. श्रीलंका जाने के इच्छुक लोगों की परेशानियां अब खत्म होने जा रही हैं, क्योंकि जल्द ही महानगर से श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के लिए सीधी उड़ान शुरू होने जा रही है. इस संबंध में इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि कोलकाता से कोलंबो तक सीधी उड़ान परिसेवा 17 […]
कोलकाता. श्रीलंका जाने के इच्छुक लोगों की परेशानियां अब खत्म होने जा रही हैं, क्योंकि जल्द ही महानगर से श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के लिए सीधी उड़ान शुरू होने जा रही है. इस संबंध में इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि कोलकाता से कोलंबो तक सीधी उड़ान परिसेवा 17 जून से शुरू होगी. उस दिन श्रीलंका के मिहिन लंका एयरलाइंस की पहली उड़ान महानगर के नेताजी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरेगी. श्री गोयल ने बताया कोलकाता से सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को कोलंबो के लिए उड़ान रहेगी. महानगर से श्रीलंका की राजधानी का यह सफर तीन घंटे का होगा. अब तक महानगर से श्रीलंका जाने के लिए मुंबई, दिल्ली एवं चेन्नई से उड़ान लेनी पड़ती थी, जिसमें काफी समय लगता था, अब कोलकाता से ही कोलंबो तक सीधी उड़ान शुरू हो जाने के बाद समय की बचत के साथ-साथ परेशानी से भी छुटकारा मिलेगा.