खाना बनाते समय गैस लीक होने से किचन में झुलसी गृहवधू

कोलकाता. गैस लीक होने की वजह से गृहवधू बुरी तरह से झुलस गयी. घटना तिलजला इलाके के श्रीधर रॉय रोड में सोमवार सुबह 12.30 बजे के करीब घटी. पीडि़ता का नाम मीना रानी दास (70) है. इसकी जानकारी घरवालों ने तत्काल तिलजला थाने की पुलिस को दी. उसने बताया कि मीना किचन में काम कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 10:05 PM

कोलकाता. गैस लीक होने की वजह से गृहवधू बुरी तरह से झुलस गयी. घटना तिलजला इलाके के श्रीधर रॉय रोड में सोमवार सुबह 12.30 बजे के करीब घटी. पीडि़ता का नाम मीना रानी दास (70) है. इसकी जानकारी घरवालों ने तत्काल तिलजला थाने की पुलिस को दी. उसने बताया कि मीना किचन में काम कर रही थी, अचानक गैस की पाइप लीक हो जाने से आग लग गयी. तत्काल गंभीर हालत में मीना को चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती किया गया. वहीं इस घटना की जानकारी दमकल विभाग को देने पर तीन इंजनों के साथ वहां पहुंच कर दमकल कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग से घर का अधिकतर हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है. पीडि़त महिला का इलाज चल रहा है. चिकित्सकों ने उनकी हालत चिंताजनक बतायी है.

Next Article

Exit mobile version