आरोपियों के साथ बागुइहाटी पहुंची पुलिस
कोलकाता : सोमवार सुबह बागुइहाटी के अश्विनीनगर के रहनेवाले सुभद्रा हलदार उर्फ सोनिया सिंह के हत्या के दो आरोपियों को विधाननगर की पुलिस लेकर मौके पर पहुंची. दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन दोनों ने कैसे सुभद्रा को मारा था, इसके बाद वे कैसे उसके शव को ले जाकर बाथरूम में रखा. पूरी […]
कोलकाता : सोमवार सुबह बागुइहाटी के अश्विनीनगर के रहनेवाले सुभद्रा हलदार उर्फ सोनिया सिंह के हत्या के दो आरोपियों को विधाननगर की पुलिस लेकर मौके पर पहुंची. दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन दोनों ने कैसे सुभद्रा को मारा था, इसके बाद वे कैसे उसके शव को ले जाकर बाथरूम में रखा. पूरी वारदात को पुलिस के सामने कर के दिखाया. विधानगनर पुलिस ने बीडीओग्राफी की. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने रुपये और गहने के लोभ में ही सोनिया की हत्या की थी. पुलिस को पूछताछ के बाद हत्याकांड से जुड़ी काफी महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है.