पार्किंग स्थल पर कब्जा करने को लेकर वेस्टपोर्ट में हंगामा
-पार्किंग स्थल पर पुलिस पिकेट की हुई है तैनातीकोलकाता. पार्किंग स्थल पर कब्जा करने को लेकर वेस्टपोर्ट इलाके में एक ग्रुप का दूसरे ग्रुप के लोगों के साथ हुए झमेले को लेकर इलाके में अफरातफरी की स्थिति रही. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक वेस्टपोर्ट इलाके में […]
-पार्किंग स्थल पर पुलिस पिकेट की हुई है तैनातीकोलकाता. पार्किंग स्थल पर कब्जा करने को लेकर वेस्टपोर्ट इलाके में एक ग्रुप का दूसरे ग्रुप के लोगों के साथ हुए झमेले को लेकर इलाके में अफरातफरी की स्थिति रही. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक वेस्टपोर्ट इलाके में 1400 स्क्वायर फीट का एक खाली जगह है, कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट की तरफ से 11 महीने के लिए इस खाली जगह में पार्किंग करने का टेंडर मोहम्मद मुजीम नामक एक व्यक्ति को मिला था. हाल ही में एक जून को मोहम्मद मुजीम की मौत हो गयी. इसके बाद से उसका बेटा मोहम्मद सज्जाद इस पार्किंग स्थल के दायित्व में था. उसने शिकायत पत्र में वेस्टपोर्ट थाने के अधिकारियों को बताया कि गत चार जून को मोहम्मद इकबाल उर्फ मुन्ना अपने साथियों के साथ वहां आया और पार्किंग स्थल पर उसे जान से मारने की धमकी दी. इस शिकायत के बाद उस जगह को पार्किंग फ्री जोन कर दिया गया है. वहां पुलिस पिकेट की तैनाती कर दी गयी है. पुलिस की तरफ से पोर्ट ट्रस्ट को कहा गया है कि इस जगह के लिए दोबारा टेंडर बुलाया जाये. पोर्ट ट्रस्ट से इस पर फैसला लिया जाना बाकी है. इस घटना को लेकर काफी देर तक इलाके में तनाव की स्थिति रही.