अस्पताल के एसी मशीन में लगी आग, मरीजों में दहशत
कोलकाता. मध्य कोलकाता के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार शाम को आग लगने से मरीजों में दहशत व्याप्त हो गया. आग अस्पताल के ग्रीन बिल्डिंग के सेकेंड फ्लोर स्थित एसी मशीन में लगी थी. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक एसी मशीन से निकली चिनगारी से आसपास के कचरे में आग लग गयी. तत्काल दमकल विभाग को […]
कोलकाता. मध्य कोलकाता के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार शाम को आग लगने से मरीजों में दहशत व्याप्त हो गया. आग अस्पताल के ग्रीन बिल्डिंग के सेकेंड फ्लोर स्थित एसी मशीन में लगी थी. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक एसी मशीन से निकली चिनगारी से आसपास के कचरे में आग लग गयी. तत्काल दमकल विभाग को इसकी जानकारी देने के साथ उस विभाग के आसपास के मरीजों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया. दमकल विभाग के एक इंजन की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. आग में कोई नुकसान की खबर नहीं है. कुछ ही देर में आग पर काबू पाने के बाद स्थिति सामान्य कर ली गयी. आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.