फतेहपुर केसरवानी वैश्य सभा ने मनाया वार्षिकोत्सव
कोलकाता. फतेहपुर केसरवानी वैश्य सभा ने सोमवार को वार्षिकोत्सव मनाया. इस मौके पर फतेहपुर जनकल्याण संघ, पीजी रोड, कोलकाता पोर्ट असेंबली इलाके में भजन संध्या का आयोजन किया गया. इस मौके पर कोलकाता नगर निगम के एमआइसी रामप्यारे राम, बोरो 15 के चेयरमैन रणजीत सील, संस्था के अध्यक्ष हीरालाल गुप्ता, उपाध्यक्ष नंदलाल केसरी, नथुनी प्रसाद […]
कोलकाता. फतेहपुर केसरवानी वैश्य सभा ने सोमवार को वार्षिकोत्सव मनाया. इस मौके पर फतेहपुर जनकल्याण संघ, पीजी रोड, कोलकाता पोर्ट असेंबली इलाके में भजन संध्या का आयोजन किया गया. इस मौके पर कोलकाता नगर निगम के एमआइसी रामप्यारे राम, बोरो 15 के चेयरमैन रणजीत सील, संस्था के अध्यक्ष हीरालाल गुप्ता, उपाध्यक्ष नंदलाल केसरी, नथुनी प्रसाद केसरी, सरजू साव, कोषाध्यक्ष विनोद गुप्ता, सचिव राजेश गुप्ता समेत काफी संख्या में संस्था के सदस्य व स्थानीय लोग मौजूद थे. ओमप्रकाश केसरी, अमित केसरी व पूर्वा मिश्रा ने भजन प्रस्तुत किया. शाम 4 बजे शुरू हुआ भजन कार्यक्रम रात्रि 10 बजे तक चला.