कोलकाता. बारहवीं की परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद से महानगर के विभिन्न कॉलेजों में भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. ऐसे में कॉलेज में दाखिला दिला देने का लालच देकर रुपये ऐंठने का काम भी शुरू हो गया है. इसी बात को लेकर उत्तर कोलकाता के जयपुरिया कॉलेज में एक ही छात्र संगठन के पूर्व व वर्तमान छात्र आपस में उलझ पड़े. इस घटना में कुल छह छात्र जख्मी हुए है. इसमें राहुल राम व संजय साव नामक दो छात्रों की हालत चिंताजनक बनी है. घटना सोमवार शाम को पांच बजे के करीब कॉलेज के बाहर घटी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दाखिले की प्रक्रिया जानने के लिए कुछ नये छात्र कॉलेज के बाहर आते रहते हैं. सोमवार को भी कुछ छात्र कॉलेज के बाहर आये थे. इसी समय यूनियन के कुछ पूर्व छात्र वहां पहुंच कर उन छात्रों से बातचीत करने लगे. आरोप है कि इन पूर्व छात्रों ने नये छात्रों को रुपये के एवज में दाखिले का लालच भी दिया.
इसकी जानकारी होने पर यूनियन के दूसरे वर्ष के एक छात्र ने इसका विरोध किया तो पूर्व छात्रों ने मिल कर उसकी पिटाई कर दी गयी. इसके बाद बाहर से अन्य बाहरी युवकों को लाकर वहां कॉलेज के छात्रों के साथ मारपीट की गयी. इस घटना में कुल छह छात्र जख्मी हुए हैं.
घटना की जानकारी पाकर श्यामपुकुर थाने की पुलिस के साथ डीसी (नॉर्थ) शुभंकर सिन्हा सरकार मौके पर पहुंचे और स्थिति को सामान्य किया. घटना के बाद से कॉलेज के बाहर पुलिस फोर्स की संख्या बढ़ा दी गयी है.