पंचदीप मीनार से बढ़ेगा हावड़ा का गौरव : मेयर
हावड़ा. किसी भी शहर के विकास व उसकी छवि को सुदृढ़ करने में मीनार जैसी विशेष खूबियोंवाली इमारतों का अहम योगदान होता है. हावड़ा के बेलिलियस पार्क में बननेवाला पंचदीप मीनार का भी शहर के विकास में एक अहम योगदान होगा. 400 फीट की अपनी विशेष ऊंचाई के साथ गगनचुंबी पंचदीप मीनार न केवल हावड़ा […]
हावड़ा. किसी भी शहर के विकास व उसकी छवि को सुदृढ़ करने में मीनार जैसी विशेष खूबियोंवाली इमारतों का अहम योगदान होता है. हावड़ा के बेलिलियस पार्क में बननेवाला पंचदीप मीनार का भी शहर के विकास में एक अहम योगदान होगा. 400 फीट की अपनी विशेष ऊंचाई के साथ गगनचुंबी पंचदीप मीनार न केवल हावड़ा बल्कि प्रदेश के साथ ही पूरे देश के मानचित्र पर एक अलग स्थान बनायेगी. मीनार की स्थापना के बाद शहर की छवि पूरी तरह बदल जायेगी.
उक्त बातें हावड़ा के मेयर डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती ने कहीं. वह सोमवार को बेलिलियस पार्क परिसर में गगनचुंबी पंचदीप मीनार के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. अपने अभिभाषण में मेयर ने कहा कि बेलिलियस पार्क के विकास व यहां पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए और भी कई योजनाएं जल्द ही लागू की जायेंगी. पार्क तक रोड कम्यूनिकेशन सिस्टम को और बेहतर व विकसित किया जायेगा. साथ ही मेयर ने यहां एक फ्लाइओवर का निर्माण करने की योजना के संबंध में भी जानकारी दी. अभिभाषण के बाद मेयर श्री चक्रवर्ती और कृषि विपणन मंत्री अरूप राय ने संयुक्त रूप से पांच मंजिली पंचदीप मीनार का शिलान्यास किया. कार्यक्रम को कृषि विपणन मंत्री अरूप राय ने भी संबोधित किया.
उल्लेखनीय है कि पंचदीप मीनार का निर्माण पीपीपी मॉडल पर किया जा रहा है. हावड़ा नगर निगम और पंचदीप कंस्ट्रक्शन लिमिटेड संयुक्त रूप से इसका निर्माण कर रहे हैं. पांच मंजिली इस मीनार की ऊंचाई 400 फीट है, जो दिल्ली की कुतुब मीनार व कोलकाता की शहीद मीनार से ऊंची है. मीनार में 20-20 लोगों की वहन क्षमता के दो लिफ्ट होंगे, जिनकी मदद से मीनार के विभिन्न मालों तक पहुंचा जायेगा. 20 करोड़ की लागत से यह मीनार बनेगी. मीनार के ऊपरी माले से आसपास के करीब 15 किलोमीटर तक के इलाके का अवलोकन किया जा सकता है. वहीं, भूकंप जैसे हालात से निबटने के लिए मीनार के निर्माण में विशेष भूकंपरोधी तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा. मीनार की नींव 115 फीट गहरी होगी, जबकि इसके निर्माण में 169 पीलरों का इस्तेमाल किया जायेगा. इस अवसर पर हावड़ा नगर निगम के आयुक्त नीलांजन चटर्जी, डिप्टी मेयर मिनती अधिकारी, एमएमआइसी श्यामल मित्र(पार्क व गार्डेन), एमएमआइसी विभाष हाजरा, दिव्येंदु मुखर्जी, विनोदानंद बनर्जी व बोरो चेयरमैन के साथ विभिन्न वाडरें के पार्षद भी मौजूद थे.