चलती बस से सड़क पर गिरा यात्री, दूसरे बस ने कुचला
कोलकाता. चलती बस से सड़क पर गिरे एक यात्री को दूसरी बस कुचलते हुए आगे निकल गयी. घटना बड़तल्ला थाना अंतर्गत 254 नंबर एपीसी रोड के पास मंगलवार सुबह 9.30 बजे के करीब घटी. पुलिस ने बताया कि एक गैर सरकारी बस के रुकने के पहले ही एक वयस्क यात्री उसमें से नीचे गिर पड़ा. […]
कोलकाता. चलती बस से सड़क पर गिरे एक यात्री को दूसरी बस कुचलते हुए आगे निकल गयी. घटना बड़तल्ला थाना अंतर्गत 254 नंबर एपीसी रोड के पास मंगलवार सुबह 9.30 बजे के करीब घटी. पुलिस ने बताया कि एक गैर सरकारी बस के रुकने के पहले ही एक वयस्क यात्री उसमें से नीचे गिर पड़ा. इसी समय पीछे से आ रही एक दूसरी गैर सरकारी बस तेज गति में होने के कारण व्यक्ति को कुचलते हुए आगे निकल गयी. तत्काल गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत करार दिया. व्यक्ति की शिनाख्त राजाराम साव (60) के रुप में हुई है. वह नारकेलडांगा इलाके के कैनल वेस्ट रोड का रहने वाला था. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं इस घटना की खबर फैलते ही आसपास के इलाके के लोग काफी हंगामा करने लगे. घटना की जानकारी पाकर बड़तल्ला थाने की पुलिस ने वहां पहुंच कर लोगों को समझा कर स्थिति को काबू में किया. पुलिस ने दोनों फरार बस की तलाश शुरू कर दी है.