महानगर के उपभोक्ताओं को बेहतर प्रौद्योगिकी मुहैया करने के लिए निगम से अपेक्षा

(फोटो) कोलकाता. महानगर में 4जी इंटरनेट परिसेवा शुरू होने पर इसका लाभ शिक्षा व स्वास्थ्य के विकास के लिए किया जा सकता है. यह कहना है क्लिनजेन एलएलसी नामक निजी कंपनी का. कंपनी के सीइओ शुभ्र घोष ने कहा कि उनकी तकनीक के जरिये परिसेवा को और बेहतर बनाया जा सकता है. इसके लिए कोलकाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 8:05 PM

(फोटो) कोलकाता. महानगर में 4जी इंटरनेट परिसेवा शुरू होने पर इसका लाभ शिक्षा व स्वास्थ्य के विकास के लिए किया जा सकता है. यह कहना है क्लिनजेन एलएलसी नामक निजी कंपनी का. कंपनी के सीइओ शुभ्र घोष ने कहा कि उनकी तकनीक के जरिये परिसेवा को और बेहतर बनाया जा सकता है. इसके लिए कोलकाता नगर निगम से उन्हें सहयोग की अपेक्षा है. इनकी ओर से 24बाइ7डॉटकेयर नामक वेबाइसट भी शुरू किया गया है. यहां महानगर व उसके आसपास स्वास्थ्य परिसेवा की जरूरतों को एक ही मंच पर लाया गया है. श्री विश्वास राज्य में दवा कंपनियों के क्लिनिकल ट्रायल के संबंध में भी जागरूकता बढ़ाने को इच्छुक हैं.

Next Article

Exit mobile version