बाउडि़या स्टेशन पर रेल अवरोध
हावड़ा. जिले में कल-कारखानों के बंद होने के विरोध में असंगठित श्रमिक संग्राम कमेटी की ओर से दक्षिण पूर्व रेलवे के बाउडि़या स्टेशन पर आधे घंटे तक रेल अवरोध किया गया. अवरोध सुबह नौ बजे शुरू हुआ व आधे घंटे तक चला. मौके पर पहुंचे रेल अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद अवरोध उठा लिया गया. […]
हावड़ा. जिले में कल-कारखानों के बंद होने के विरोध में असंगठित श्रमिक संग्राम कमेटी की ओर से दक्षिण पूर्व रेलवे के बाउडि़या स्टेशन पर आधे घंटे तक रेल अवरोध किया गया. अवरोध सुबह नौ बजे शुरू हुआ व आधे घंटे तक चला. मौके पर पहुंचे रेल अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद अवरोध उठा लिया गया. अवरोध से दैनिक यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी.