घर के सामने पार्टी ऑफिस बनाने पर अनशन
हल्दिया. अनुमति के बगैर घर के सामने जबरन तृणमूल का कार्यालय तैयार करने का आरोप स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं पर लगा है. घटना पूर्व मेदिनीपुर के कोलाघाट थाना अंतर्गत बेडि़याचौक इलाके के प्रदीप सिद्दा नामक व्यक्ति के घर के सामने की है. आरोप है कि स्थानीय तृणमूल नेता गणेश मान्ना व उसके साथियों ने जबरन पार्टी […]
हल्दिया. अनुमति के बगैर घर के सामने जबरन तृणमूल का कार्यालय तैयार करने का आरोप स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं पर लगा है. घटना पूर्व मेदिनीपुर के कोलाघाट थाना अंतर्गत बेडि़याचौक इलाके के प्रदीप सिद्दा नामक व्यक्ति के घर के सामने की है. आरोप है कि स्थानीय तृणमूल नेता गणेश मान्ना व उसके साथियों ने जबरन पार्टी कार्यालय तैयार कर लिया है. इस संबंध में कोलाघाट थाना, बीडीओ, एसडीओ, डीएम व सांसद को शिकायत करने पर भी कोई लाभ नहीं हुआ. लिहाजा मंगलवार से घर के सामने तैयार पार्टी कार्यालय के सामने बैठ कर बेमियादी अनशन उसके परिवार के लोगों ने शुरू कर दिया है. प्रदीप सिद्दा का आरोप है कि तृणमूल नेताओं की धमकी भी उन्हें मिल रही है. गणेश मान्ना ने कहा कि जबरन कुछ नहीं किया गया. पार्टी की छवि खराब करने के लिए ऐसे आरोप लगाये जा रहे हैं. यदि अवैध रूप से पार्टी कार्यालय बनाया गया है, तो प्रशासन कदम उठायेगा.