खड़दा : तृणमूल के दो गुटों में झड़प
कोलकाता. खड़दा थाना के रहड़ा इलाके में इलाका दखल करने को लेकर तृणमूल के दो गुटों के बीच मारपीट होने से कई घायल हो गये. बताया जाता है कि खड़दा के 21 और 22 नंबर वार्ड के पार्षद के समर्थकों के बीच मारपीट हुई. एक घायल को अस्पताल में भरती किया गया है. इस घटना […]
कोलकाता. खड़दा थाना के रहड़ा इलाके में इलाका दखल करने को लेकर तृणमूल के दो गुटों के बीच मारपीट होने से कई घायल हो गये. बताया जाता है कि खड़दा के 21 और 22 नंबर वार्ड के पार्षद के समर्थकों के बीच मारपीट हुई. एक घायल को अस्पताल में भरती किया गया है. इस घटना से इलाके में तनाव है.