तीन एक्जिक्यूटिव इंजीनियर को नोटिस
कोलकाता. काम में लापरवाही बरतने के आरोप में कोलकाता नगर निगम प्रशासन ने दो ड्रेनेज पंपिंग स्टेशनों पर तैनात अपने तीन एक्जिक्यूटिव इंजीनियरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इनमें से एक एक्जिक्यूटिव इंजीनियर दत्ता बागान पंपिंग स्टेशन एवं दो एक्जिक्यूटिव इंजीनियर बालीगंज पंपिंग स्टेशन पर तैनात हैं. बालीगंज पंपिंग स्टेशन पर तैनात दो […]
कोलकाता. काम में लापरवाही बरतने के आरोप में कोलकाता नगर निगम प्रशासन ने दो ड्रेनेज पंपिंग स्टेशनों पर तैनात अपने तीन एक्जिक्यूटिव इंजीनियरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इनमें से एक एक्जिक्यूटिव इंजीनियर दत्ता बागान पंपिंग स्टेशन एवं दो एक्जिक्यूटिव इंजीनियर बालीगंज पंपिंग स्टेशन पर तैनात हैं. बालीगंज पंपिंग स्टेशन पर तैनात दो एक्जिक्यूटिव इंजीनियरों को डयूटी के समय सोते हुए पाया गया था, जबकि दत्ताबागान पंपिंग स्टेशन की खस्ता हालत देख कर वहां के एक्जिक्यूटिव इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. मेयर शोभन चटर्जी ने बताया कि तीनों एक्जिक्यूटिव इंजीनियरों को जवाब देने के लिए तीन दिनों का समय दिया गया है. अगर उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उन्हें सस्पेंड भी किया जा सकता है.