महानगर में बनेंगे 250 टैक्सी स्टैंड
कोलकाता. कोलकाता नगर निगम महानगर में टैक्सी स्टैंड तैयार करवायेगा. टैक्सी स्टैंड निगम के पार्किंग लॉट में ही बनाये जायेंगे. इस मुद्दे पर मंगलवार को पार्किंग विभाग के मेयर परिषद सदस्य देवाशीष कुमार ने परिहवन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय एवं कोलकाता पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस संबंध में मेयर शोभन चटर्जी ने बताया […]
कोलकाता. कोलकाता नगर निगम महानगर में टैक्सी स्टैंड तैयार करवायेगा. टैक्सी स्टैंड निगम के पार्किंग लॉट में ही बनाये जायेंगे. इस मुद्दे पर मंगलवार को पार्किंग विभाग के मेयर परिषद सदस्य देवाशीष कुमार ने परिहवन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय एवं कोलकाता पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस संबंध में मेयर शोभन चटर्जी ने बताया कि टैक्सीवाले काफी दिनों से टैक्सी स्टैंड बनवाने की मांग करते रहे हैं. उनकी मांग के मद्देनजर यह फैसला किया गया है. इस संबंध में विभागीय मेयर परिषद को 7 से 15 दिन के अंदर रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है. श्री चटर्जी ने बताया कि महानगर में लगभग 250 टैक्सी स्टैंड बनाये जायेंगे. यह काम इसी महीने से शुरू होने की उम्मीद है. फिलहाल शहर में 369 पार्किंग लॉट हैं, जहां नौ हजार वाहनों के पार्क करने की क्षमता है.