नौ लाख के जाली नोट संग दो गिरफ्तार

-बऊबाजार में ज्वेलरी शॉप से लाखों की खरीदारी की कोशिश कर रहे थे-सूचना के आधार पर एसटीएफ ने मारा छापा-बुधवार को दोनों आरोपियों की अदालत में होगी पेशीकोलकाता. कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने मंगलवार को बऊबाजार से जाली नोट देकर लाखों रुपये के गहने खरीदने की कोशिश कर रहे दो युवकों को दबोच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 10:05 PM

-बऊबाजार में ज्वेलरी शॉप से लाखों की खरीदारी की कोशिश कर रहे थे-सूचना के आधार पर एसटीएफ ने मारा छापा-बुधवार को दोनों आरोपियों की अदालत में होगी पेशीकोलकाता. कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने मंगलवार को बऊबाजार से जाली नोट देकर लाखों रुपये के गहने खरीदने की कोशिश कर रहे दो युवकों को दबोच लिया. आरोपियों के पास से पुलिस को नौ लाख रुपये के जाली नोट मिले हैं. पकड़े गये आरोपी मोहम्मद अख्तर शेख (32) और ओबैदुर रहमान (38) मालदा के कालियाचक इलाके के रहने वाले हैं. बरामद सभी नोट पांच सौ व एक हजार के हैं. आरोपियों को बुधवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जायेगा. एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, जानकारी मिली थी कि मालदा के कालियाचक से कुछ युवक कोलकाता के बऊबाजार इलाके में आकर जाली नोट के बदले जेवरात की खरीददारी करने वाले हैं. एसटीएफ की टीम बऊबाजार में विभिन्न जगहों पर नजर रख रही थी. दोपहर में एक ज्वेलरी दुकान में प्रवेश कर रहे दो युवकों को शक के आधार पर रोक लिया गया. तलाशी लेने पर उनके पास से नौ लाख रुपये के नकली नोट मिले. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश हो रही है कि कहीं इनका संबंध अंतरराष्ट्रीय तस्करों से तो नहीं है. इस धंधे के पीछे कोई मास्टरमाइंड तो नहीं है.डीसी (एसटीएफ) अखिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपियों से बरामद नकली नोट असली नोट से काफी हद तक मिलते-जुलते हैं. असली नोट में इस्तेमाल किये जाने वाले सुरक्षा परत की तरह कुछ हद तक नकली नोटों में भी सुरक्षा परत का इस्तेमाल किया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पहली बार कोलकाता आये थे.

Next Article

Exit mobile version