नदी के पास से लापता हुआ व्यक्ति, पत्नी ने गंगा में डूबने की जतायी आशंका
-कार के चालक को घर लौट जाने को कहा-बात में ढूंढने आने पर मिला कपड़ा, मोबाइल व जूताकोलकाता. महानगर के प्रिंसेप घाट के निकट एक रेस्तरां के पास से एक व्यक्ति अचानक लापता हो गया. व्यक्ति का नाम बासुदेव बनर्जी (70) है. वह बारिकपाड़ा रोड का रहने वाला है. वह विंग कमांडर के पद से […]
-कार के चालक को घर लौट जाने को कहा-बात में ढूंढने आने पर मिला कपड़ा, मोबाइल व जूताकोलकाता. महानगर के प्रिंसेप घाट के निकट एक रेस्तरां के पास से एक व्यक्ति अचानक लापता हो गया. व्यक्ति का नाम बासुदेव बनर्जी (70) है. वह बारिकपाड़ा रोड का रहने वाला है. वह विंग कमांडर के पद से रिटायर कर चुके है. घटना की जानकारी के बाद उसकी पत्नी ने पति के नदी में छलांग लगाकर जान देने की आशंका जाहिर की. इस जानकारी के बाद से कोलकाता पुलिस के डीएमजी विभाग के कर्मी गोताखोरों की मदद से गंगा नदी में उस व्यक्ति की तलाश कर रहे है. प्राथमिक जांच में पुलिस को उनके चालक ने बताया कि सुबह कार में बासुदेव बाबू स्तूप के पास नदी के घाट पर गये और चालक को कार लेकर घर लौटने को कहा. काफी देर तक वापस नहीं आने पर पत्नी उनकी तलाश में गंगा घाट पर आयी तो देखा उनका जूता, कपड़ा व मोबाइल पड़ा था. इस जानकारी के बाद वेस्ट पोर्ट थाने की पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है. हालांकि उनका पता नहीं चल सका था.