उपभोक्ताओं के लिए हम हमेशा तत्पर : राधेश्याम
कोलकाता. रेलवे केवल अपने यात्रियों के लिए ही नहीं बल्कि, अपने सभी प्रतिनिधियों के भले के लिए दिन-रात तत्पर रही है. उन्होंने जिस तरह से दक्षिण पूर्व रेलवे पर अपना भरोसा जताया है, उसके लिए हम उनके हमेशा आभारी रहेंगे. उक्त बातें दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक राधेश्याम ने कहीं. रेल यात्री उपभोक्ता पखवाड़ा के […]
कोलकाता. रेलवे केवल अपने यात्रियों के लिए ही नहीं बल्कि, अपने सभी प्रतिनिधियों के भले के लिए दिन-रात तत्पर रही है. उन्होंने जिस तरह से दक्षिण पूर्व रेलवे पर अपना भरोसा जताया है, उसके लिए हम उनके हमेशा आभारी रहेंगे. उक्त बातें दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक राधेश्याम ने कहीं. रेल यात्री उपभोक्ता पखवाड़ा के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय गार्डेनरीच में आयोजित फ्रेट कस्टमर मिट में ग्राहकों को संबोधित करते हुए श्री राधेश्याम ने कहा कि दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य आमदनी का जरिया फ्रेट है. उन्होंने अपने कॉरपोरेट प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि दक्षिण पूर्व रेलवे का प्रदर्शन पूरी तरह से उद्योगों के उत्पादनों पर निर्भर करता है. महाप्रबंधक ने अपने औद्योगिक प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए उनकी सुविधा के लिए बुनियादी व्यवस्था को और मजबूत करने का आश्वासन भी दिया. इसके साथ ही जल्द और जरूरत के अनुसार पर्याप्त संख्या में खाली रेैक उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. कॉरपोरेट फ्रेट कस्टमर मिट में मुख्य रूप से सेल, टिस्को, आइओसी, सीओएसीओआर, हल्दिया पोर्ट, एसेल माइनिंग, इंडस्ट्रियल लफार्ज सीमेंट, अल्ट्रा टेक सीमेंट, रुगंटा माइंस, जींदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, ओसीएल, आधुनिक ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री के प्रतिनिधि मौजूद रहे. इस दौरान अपर महाप्रबंधक डी कामिला ने उद्योग प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक मात्रा में दक्षिण पूर्व रेलवे की सेवा लें, उन्हें हर सुविधा प्रदान की जायेंगी. इस दौरान मुख्य परिचालन प्रबंधक अंबरीश कुमार गुप्ता, मुख्य फ्रेट ट्रांसपोर्ट मैनेजर पी दासगुप्ता मौजूद रहे.