मोचीपाड़ा थाने में कंपनी की तरफ से दर्ज करायी गयी थी शिकायत कोलकाता. विभिन्न सरकारी और निजी संस्थानों के चेक की क्लोनिंग कर विभिन्न बैंकों से 47 लाख रुपये निकालने के आरोप में मोचीपाड़ा थाने की पुलिस ने वसीम अकरम नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया. वहां उसे 22 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. बताया जा रहा है कि हाल ही में मोचीपाड़ा इलाके में एक बैंक में चेक धोखाधड़ी की जांच के दौरान यह मामला पुलिस के सामने आया. यहां किसी सरकारी एजेंसी के खाते से पैसे निकालने के लिए चेक जमा किया गया था. बैंक के अधिकारी ने सरकारी एजेंसी से पूछा कि क्या एजेंसी ने चेक जारी किया है, तभी मामला सामने आया. पुलिस ने जांच शुरू की और वसीम अकरम नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है