बीएसएफ ने ढाई सौ ग्राम सोने के गहने किया जब्त
कोलकाता. तस्करों पर लगाम लगाने के लिए नियमित रूप से अभियान चला रहे बीएसएफ के साउथ बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत 152 वीं बटालियन ने तराली बॉर्डर आउटपोस्ट इलाके से लगभग ढ़ाई सौ ग्राम सोने के गहने और लगभग तीन लाख के बांग्लादेशी रुपये जब्त किये. घटना बुधवार की है. तस्करी के लिए लाये जा रहे […]
कोलकाता. तस्करों पर लगाम लगाने के लिए नियमित रूप से अभियान चला रहे बीएसएफ के साउथ बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत 152 वीं बटालियन ने तराली बॉर्डर आउटपोस्ट इलाके से लगभग ढ़ाई सौ ग्राम सोने के गहने और लगभग तीन लाख के बांग्लादेशी रुपये जब्त किये. घटना बुधवार की है. तस्करी के लिए लाये जा रहे सोने के गहने उत्तर 24 परगना के स्वरूपनगर थानांतर्गत भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके से जब्त किये गये. यह गहने भारत से बांग्लादेश ले जाये जा रहे थे. खुफिया सूचना के आधार पर तराली बॉर्डर आउटपोस्ट पर तैनात 152वीं बटालियन के जवानों ने मंगलवार सवेरे लगभग दस बजे तराली बॉर्डर आउटपोस्ट इलाके में एक विशेष अभियान चलाया. बीएसएफ की टुकड़ी को सामने देख एक संदिग्ध व्यक्ति प्लास्टिक का एक बैग छोड़ कर भाग निकला. उस बैग की तलाशी लेने पर उससे लगभग ढाई सौ ग्राम वजन के सोने के विभिन्न प्रकार के गहने बरामद हुए, जिनकी कीमत लगभग साढ़े छह लाख रुपये है. साथ ही बैग में लगभग तीन लाख की बांग्लादेशी करेंसी भी मिली. जब्त गहनों व बांग्लादेशी रुपये को बीएसएफ ने कस्टम के हवाले कर दिया है.