तालाब में डूबने से वृद्धा की मौत
हावड़ा. बेंटरा थाना अंतर्गत बालिटीकुड़ी बाबुनपाड़ा इलाके में तालाब में डूबने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मृतका की शिनाख्त संध्या सरकार (60) के रूप में हुई है. उसके पति का नाम एनसी सरकार है. वह उक्त थाना के नवीन समिति क्लब इलाके में रहती थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर […]
हावड़ा. बेंटरा थाना अंतर्गत बालिटीकुड़ी बाबुनपाड़ा इलाके में तालाब में डूबने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. मृतका की शिनाख्त संध्या सरकार (60) के रूप में हुई है. उसके पति का नाम एनसी सरकार है. वह उक्त थाना के नवीन समिति क्लब इलाके में रहती थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, महिला तालाब में नहाने गयी थी. इस दौरान वह डूब गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.