युवतियों की तस्करी, एक गिरफतार
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के जीवनतला थाना क्षेत्र की रहनेवालीं तीन किशोरियों की तस्करी के आरोप में सियालदह रेल पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार, युवक का नाम सिद्दकी मोल्ला है. घटना के अनुसार, उक्त आरोपी ने इन तीनों किशोरियों को दिल्ली ले जाकर काम दिलाने का लालच दिया था. […]
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के जीवनतला थाना क्षेत्र की रहनेवालीं तीन किशोरियों की तस्करी के आरोप में सियालदह रेल पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार, युवक का नाम सिद्दकी मोल्ला है. घटना के अनुसार, उक्त आरोपी ने इन तीनों किशोरियों को दिल्ली ले जाकर काम दिलाने का लालच दिया था. गरीबी की मार से त्रस्त सुदूर ग्रामीण इलाके की रहनेवालीं ये लड़कियां तस्करों के झांसे में आकर अपने घर से भाग कर दिल्ली जाने के लिए संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होनेवाली थीं, लेकिन रेल पुलिस ने संदेह के आधार पर तीनों से पूछताछ की, जिसके बाद इन लोगों को हिरासत में लिया गया. गिरफ्तार तीनों किशोरियों को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है.