फोटो पेज चार परकोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक राधेश्याम ने बुधवार को सांतरागाछी-चेन्नई एसी एक्सप्रेस द्विसप्ताहिक एक्सप्रेस में ऊर्जा संरक्षण उपकरण और कैपिसिटर बैंक लगे एलएचबी कोच का उदघाटन किया. उदघाटन कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक डी कामिला, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर डीके गायेन, मुख्य विद्युत इंजीनियर वीके अग्रवाल, मंडल रेल प्रबंधक खड़गपुर गौतम बनर्जी और अन्य विभागों के प्रिंसिपल हेड मौजूद रहे.इस दौरान श्री राधेश्याम ने बताया कि साधारण तौर पर एसी ट्रेनों में 16 एसी कोच, जबकि दो जनरेटर कोच यानी कुल 18 कोच कोच होते हैं, लेकिन एलएचबी कोच में कैपिसिटर बैंक लगने से ट्रेन की क्षमता में वृद्धि होगी, जबकि एनर्जी सेविंग उपकरण लगने से विद्युत की खपत में भी कमी आयेगी. इसका लाभ यह होगा की सांतरागाछी-चेन्नई एक्सप्रेस के 16 एलएचबी कोच व दो जनरेटर कार के साथ चार अतिरिक्त एलएचबी कोच लगाये जा सकेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण पूर्व रेलवे सांतरागाछी-चेन्नई द्विसाप्ताहिक एसी एक्सप्रेस को कैपिसिटर बैंक और एनर्जी सेविंग उपकरण से लैस करने के बाद जोन की अन्य ट्रेनों में भी इस योजना का विस्तारीकरण करने की योजना है. इस योजना को जिन ट्रेनों में जल्द लागू करने की योजना है, उनमें हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस, हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस शामिल है. इस योजना के तहत 109 एलएचबी की जरूरत होगी, जिसमें कुल 70 लाख रुपये लागत आने का अनुमान है. इस योजना के तहत एक ट्रिप में 900 यात्रियों को अतिरिक्त सीट उपलब्ध हो पायेगी.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
सांतरागाछी-चेन्नई एक्सप्रेस मे ऊर्जा संरक्षण उपकरण का उदघाटन
Advertisement
फोटो पेज चार परकोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक राधेश्याम ने बुधवार को सांतरागाछी-चेन्नई एसी एक्सप्रेस द्विसप्ताहिक एक्सप्रेस में ऊर्जा संरक्षण उपकरण और कैपिसिटर बैंक लगे एलएचबी कोच का उदघाटन किया. उदघाटन कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक डी कामिला, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर डीके गायेन, मुख्य विद्युत इंजीनियर वीके अग्रवाल, मंडल रेल प्रबंधक खड़गपुर गौतम बनर्जी और […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement