जली गृहवधू की अस्पताल में मौत
कोलकाता. ससुराल में गंभीर रुप से जलने के बाद अस्पताल में भरती एक महिला की अस्पताल में चले 17 दिन इलाज के बाद मौत हो गयी. मृतका का नाम पाबसा बेगम है. उसके परिवार वालों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तालतला थाने के सामने मंगलवार देर रात काफी देर तक विरोध-प्रदर्शन किया. […]
कोलकाता. ससुराल में गंभीर रुप से जलने के बाद अस्पताल में भरती एक महिला की अस्पताल में चले 17 दिन इलाज के बाद मौत हो गयी. मृतका का नाम पाबसा बेगम है. उसके परिवार वालों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तालतला थाने के सामने मंगलवार देर रात काफी देर तक विरोध-प्रदर्शन किया. इसके बाद सक्रिय होते हुए पुलिस ने मृतका के ससुराल के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. परिवारवालों ने आरोप लगाया कि शिकायत के बावजूद तालतला थाने की पुलिस ने उनकी बेटी के ससुराल के एक भी सदस्यों को गिरफ्तार नहीं किया था.