कंडक्टर ने यात्री को बस से फेंका

-230 रूट की बस में सवार हुआ था यात्री-कुछ दूर आगे उतारने पर धक्का देकर बस से नीचे फेंकाकोलकाता. बस में सफर करने के दौरान बस स्टॉप से थोड़ा आगे उतरने की मांग करने पर एक बस के कंडक्टर ने एक यात्री को चलती बस से धक्का देकर नीचे फेंक दिया और बस लेकर वहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2015 12:05 AM

-230 रूट की बस में सवार हुआ था यात्री-कुछ दूर आगे उतारने पर धक्का देकर बस से नीचे फेंकाकोलकाता. बस में सफर करने के दौरान बस स्टॉप से थोड़ा आगे उतरने की मांग करने पर एक बस के कंडक्टर ने एक यात्री को चलती बस से धक्का देकर नीचे फेंक दिया और बस लेकर वहां से भाग निकला. सड़क पर गिरे उस यात्री को काफी गंभीर चोटें आयी हैं. एक गैर सरकारी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. जख्मी यात्री का नाम अनुपम दत्ता है. वह उत्तर 24 परगना के बारासात का रहनेवाला है. घटना मध्य कोलकाता के शेक्सपीयर सरणी थाना अंतर्गत जीवनदीप के पास बुधवार दोपहर को घटी. पीडि़त व्यक्ति ने अस्पताल में अपने बयान में पुलिस को बताया कि वह सियालदह से जीवनदीप आने के लिए 230 रूट की बस में सवार हुआ था. जीवनदीप बस स्टॉप के कुछ दूर आगे बस से उतारने को उसने कंडक्टर से कहा. इस पर गुस्साये कंडक्टर ने उसे धक्का देकर बस से नीचे फेंक दिया. कंडक्टर का आरोप था कि स्टॉपेज के अलावा बस कहीं नहीं रुकेगी. इसी पर दोनों का विवाद हो गया, जिसमें गुस्से में आकर बस के कंडक्टर ने उसे धक्का देकर चलती बस से फेंक दिया. बस के टिकट में बस का नंबर होने के कारण पुलिस को उसने वह नंबर दिया. इसके बाद पुलिस ने बस को जब्त कर चालक व कंडक्टर को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version